अनियमित्ताओं के चलते मेडिकल स्टोर के गोदाम को किया गया सीज।

Spread the love

ड्रग विभाग की टीम ने औचक छापामारी कार्रवाई को अंजाम देते हुए, एक गोदाम और एक मेडिकल स्टोर पर अनियमितता पाए जाने पर भारी मात्रा में बरामद दवाईयों को सीज करते हुए सेल प्रचेज पर रोक लगा दी है।
सोमवार को ड्रग विभाग को हरबर्टपुर क्षेत्र से ट्रक द्वारा संदिग्ध रूप से दवाईयां ले जाने की सूचना मिली थी। जिसके चलते ड्रग विभाग की टीम हरबर्टपुर पुलिस चौकी पहुंची और दवाईयों का ट्रक ले जा रहे व्यक्ति से पूछताछ कर जानकारी हासिल की गई, साथ हरबर्टपुर में स्थित संबंधित फर्म के गोदाम पर पुलिस टीम के साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए गोदाम में रखे दवाईयों के स्टाक व कागजातों की जांच पड़ताल की गई। हालांकि इस दौरान ड्रग विभाग की टीम को जांच पड़ताल में ट्रक में ले जाई जा रही दवाईयों के कागज़ात व मात्रा सही पाई गई। लेकिन ड्रग विभाग की टीम को फर्म के इस गोदाम में भारी अनियमितताओं के साथ ही भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं और कुछ कम्पनियों की बिना कागज़ात की दवाइयां बरामद की गई। जिसके चलते ड्रग विभाग की टीम द्वारा गोदाम में रखे दवाईयों के पूरे स्टाक को सीज करते हुए यहां से दवाईयों की सेल व प्रचेज पर रोक लगा दी। जबकि कुछ ऐसी ही अनियमितताओं के चलते सेलाकुई में संचालित एक मेडिकल स्टोर पर भी कार्रवाई की गई। जिसको लेकर ड्रग इंस्पेक्टर मनिंदर राणा का कहना है कि सूचना के आधार पर इस छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसके चलते दोनों ही जगह बरामद दवाईयों को सीज कर रोक लगाई गई है। साथ ही हरबर्टपुर के इस गोदाम से कुछ दवाईयों के सेंपल लेकर लेब भेजे जा रहे हैं।  साथ ही बताया कि जांच पड़ताल जारी है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।