नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दिवाली के मौके पर पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली सरकार ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि यह बैन सिर्फ पटाखों को जलाए जाने तक सीमित नहीं होगा बल्कि खरीद-फरोख्त पर भी कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पटाखों पर बैन बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लगाया गया है और अब पटाखे बेचने के लिए किसी भी तरह का लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। साथ ही गोपाल राय ने पड़ोसी राज्यों से भी अपील की है कि वह भी पटाखों पर बैन लगाएं। दिल्ली सरकार राजधानी में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर फिर से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को यह जानकारी दी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।