पालतू कुत्ते को घुमाने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने दिव्यांग को सड़क पर गिराकर पीटा

Spread the love

गाजियाबाद। पालतू कुत्ते को घुमाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक दिव्यांग युवक की सड़क पर गिराकर पिटाई कर दी। दबंगों द्वारा युवक की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद गाजियाबाद पुलिस हरकत में आ गई और पीड़ित युवक मोहित कुमार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बता दें कि वायरल वीडियो और तरहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वसुंधरा सेक्टर-2 की घटना, सड़क पर गिरने के बाद भी सब पीटते रहे
वसुंधरा सेक्टर-2 निवासी मोहित कुमार ने बताया कि केतन सबरवाल नामक व्यक्ति रेलवे ट्रैक के पास गली में अपना डॉग घुमा रहे थे। इस गली में मोहित का घर है। मोहित ने घर के सामने डॉग को गंदगी कराने से मना किया। आरोप है कि इसी बात पर केतन सबरवाल समेत कई लोग इकट्ठा हो गए और मोहित की पिटाई शुरू कर दी। दिव्यांग मोहित सड़क पर गिर पड़े। इतने पर भी आरोपी उन्हें लात-घूसों से पीटते रहे।

जान से मारने की धमकी दी
मोहित ने बताया कि आरोपियों ने उनके सिर पर वार किया। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इसके बाद कई लोगों ने वहां आकर उन्हें बचाया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। मोहित की शिकायत पर थाना इंदिरापुरम पुलिस ने केतन सबरवाल के खिलाफ IPC सेक्शन-323, 504, 506 में केस दर्ज कर लिया है। उधर, घायल मोहित का इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।