दिवाली के दिन युवकों को चलती कार के ऊपर आतिशबाजी करना पड़ा महंगा, अब वीडियो आया सामने

Spread the love

हरियाणा के गुरुग्राम में चलती कार के ऊपर 24 अक्टूबर दिवाली की रात आतिशबाजी करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिस वीडियो को वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस कार के नंबर के आधार पर पहले कार की पहचान की। इसके बाद कार में सवार तीनो युवकों को पहचान करने के बाद धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा वीडियो गुरुग्राम के डीएलएफ इलाके का है। दिवाली की रात जब ये तीनों लड़के कार में सवार होकर निकले और इनके चलती कार के ऊपर पिछले हिस्से में आतिशबाजी हो रही थी। इस बीच सड़क पर किसी ने आतिशबाजी का वीडियो बना लिया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को धर दबोचा है और अब इन्हें अपने इस बडी गलती की वजह से जेल की हवा खाने पड़ेगी, क्योंकि इनके इस गलती की वजह से सड़क पर जा रहे दूसरे वाहन में आग लग सकती थी।