आवास विकास कार्यालय में तैनात कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने दबोचा

Spread the love

उत्तराखंड के जसपुर में आवास विकास कार्यालय में तैनात कर्मचारी को विजिलेंस की टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी कर्मचारी ने जमीन के ट्रांसफर सर्टिफिकेट के नाम पर रिश्वत मांगी थी।

बता दें कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस की टीम से शिकायत दर्ज की थी कि उसके द्वारा उसके छोटे भाई से आवास विकास रुद्रपुर स्थित भू-खंड क्रय किया गया था। जिसके ट्रांसफर अपने नाम कराने के लिए 23 जनवरी को आवास विकास परिषद जसपुर के कार्यालय में तैनात मुकेश कुमार द्वारा ट्रांसफर सर्टिफिकेट की केवल प्राप्ति कराने के नाम पर दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद टीम ने आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।