भारतीय सेना एवं CLAW की अनूठी पहल, साहसिक क्रीड़ा में देश – विदेश के नौजवान लड़के और लड़किया लेगे हिस्सा

Spread the love

14 जनवरी 2023 को रक्षा मंत्री द्वारा CLAW के माध्यम से आयोजित एक अनोखे और साहसिक योजना को मूर्त रूप दिया गया ।  भारतीय सेना सारे विश्व में अपनी बहादुरी एवं कार्य कुशलता के लिए जानी जाती है और सारे विकसित राष्ट्रों की सेनायें भी इसका लोहा मानती है . साथ ही हमारे सेवा निव्रित सैनिक अपने जीवन की दूसरी पारी में भी अपनी योग्यताओं का बखूबी इस्तेमाल कर रहे है इसी तरह 2021 में सेना के सेवा निवृत अफसर और जवानों ने मिल कर CLAW की स्थापना की जिसने शुरुआत में आठ दिवयाग लोगों के साथ पन्द्रह हजार जैसी फिट कि उचाइ पर स्थित कुमार पोस्ट सियाचिन ग्लेशियर पर पर्वतारोहण कर एक ऐसा कीर्तिमान कायम किया जिसने दुनिया को दिखा दीया कि भारतीय सैनिक केवल सर्विस में ही नहीं अपितु सर्विस के बाद भी दुनिया भर के लिये एक ज्वलन्त उदाहरण बन सकता है । आज भारतीय सेना एवं CLAW एक अनूठी पहल करने जा रहे हैं जिसका नाम है सोल ऑफ़ स्टील अल्पाइन पैलेज इस साहसिक क्रीड़ा में देश – विदेश के नौजवान लड़के और लड़किया हिस्सा लेगे . उनका चयन CLAW द्वारा किया जाएगा . इस पूरे कपटीशन को गढ़वाल के निति और माना घाटि के सीमावर्ती गाँव में जून दो हज़ार तेईस ( 2023 ) में एक खेल के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री ने भी सबको प्रोत्साहित किया और बताया कि हिमालय में दुनिया कि इस अनूठी पेहेल के द्वारा हमारे सेना के सेवा निवृत जवानों की ट्रेनिंग और तजुर्वे को पूरे समाज के साथ साझा किया जा रहा है माननीय रक्षा मंत्री ने बताया कि ये एक ऐसा नई विश्व स्तरीय कार्यप्रणाली बनाने जा रही है , जो ना केवल हमारे देश के सेवा निहित सैनिक अपितु सीमावर्ती पहाड़ी इलाको में रहने वाले युवक युवतिओं को भी विश्व स्तरीय प्रणाली के साथ जोड़ देने में सफल होंगे। इस पेहल के साथ ही हमारे सेवा निवृत्त सैनिक हिमालय के इस हिस्से को दुनिया के रोमाथ एवम साहसिक पर्यटन के पटल पर उजागर करेगें माननीय रक्षा मंत्री मोहोदय ने सोल आफ स्टील को प्रारंभ कर उत्तराखंड के पर्यटन मानचित्र को एक नई दिशा दी है । इस दिशा में सेना के 9 इंडिपेंडेंट माउंटेन ब्रिगेड और CLAW के संस्थापक मेजर विवेक जैकब ने समझता कर लिया गया है । CLAW के संस्थापक मेजर विवेक जैकब ने बताया कि इस क्रम में सोल और स्टील की कई गतिविधियां होनी हैं और अंतराष्ट्रीय स्तर पे खिलाड़ी इसमें प्रतिस्पर्धा करेगे । इस पेहेल को पूर्ण क्षमता से उजागर करने के लिए भारत अभियान में साथ जुड़ चुके है। भारतिय सेना इस अभियान की सम्पूर्ण देख रेख के अलावा सभी महत्वपूर्ण सहायता के लिए वचनबध है भारतिय सेना और CLAW साहसिक पर्यटन को एक मजबूत अंतर्राष्ट्रीय मंच प्राप्त होगा।