वन नेशन वन इलेक्शन का फैसला देश हित में- अग्रवाल।

Spread the love

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन के कॉन्सेप्ट की सराहना की है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि ये देश हित में और देशवासियों के हित में है। उन्होंने कहा कि 1967 तक लगातार लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते रहे हैं, लेकिन 1968- 69 में कुछ विधानसभा में धारा 356 के तहत कार्यवाही की गई थी तब से यह सिमिलरिटी खत्म होती चली गई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लगातार जब चुनाव होते हैं तो विकास कार्य आचार संहिता के कारण प्रभावित होते हैं। इससे जनता को नुकसान होता है और बहुत बड़ा पैसा चुनाव में खर्च होता है। इसके साथ ही प्रशासनिक अमले की भी इंगेजमेंट भी यहां रहती है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऐसे में प्रधानमंत्री ने बहुत विवेकपूर्ण और अच्छा निर्णय लिया इसका हम अभिनंदन करते हैं स्वागत करते हैं।