कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में कोतवाली लैन्सडाउन पुलिस ने अमेज़न, मित्रां, मीशू, रिलायन्स आदि ऑनलाइन कम्पनियों के सामान की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय को ग्राहकों के साथ होने वाले साइबर अपराध से बचाव के विषय में जानकारी दी गयी, साथ ही बताया गया कि ऑनलाइन डिलीवरी करते समय ग्राहकों को यह जानकारी दें कि सामान पसन्द न आने पर या कोई शिकायत करने पर कस्टमर केयर नम्बर गूगल पर सर्च करने के बजाय सम्बन्धित कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइ से ही कस्टमर केयर नम्बरों पर शिकायत दर्ज करें क्योकि कभी-कभी गूगल पर कस्टमर केयर नम्बर फर्जी Ajun के कारण ग्राहक धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं।