इंग्लैंड को विश्वविजयी बनने में अहम भूमिका निभाने वाले सैम करन बने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Spread the love

नई दिल्ली. सैम करेन की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के बाद बेन स्टोक्स (नाबाद 52 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी. इंग्लैंड ने 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. 24 साल के तेज गेंदबाज सैम करन और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने दम पर इंग्लैंड ने पहले पाकिस्तान को सिर्फ 137 रन पर रोक दिया. जॉस बटलर (26) और बेन स्टोक्स की 49 गेंद (पांच चौके, एक छक्का) की पारी से इंग्लैंड 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर चैम्पियन बना. करन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

T20 World Cup 2022 Final ENG vs PAK: Sam Curran Creates New Record In T20 WC  History

सैम करेन ने फाइनल में 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके. करेन इंग्लैंड के लिए पूरे टूर्नामेंट में सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने कोण लेती फुल लेंथ पर मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया. इसके बाद उन्होंने खतरनाक दिख रहे शॉन मसूद (38) और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेजा. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में भारत के विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी थे. कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में चार अर्धशतक के सहारे 296 रन बनाकर टॉप स्कोर रहे. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने करीब 190 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए थे.

सैम करेन ने 6 मैचों में 13 विकेट चटकाया
सैम करेन ने इस साल चोट से उबरकर टीम में वापसी की थी. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 10 रन देकर पांच विकेट झटके थे. इसके बाद उन्होंने आयलैंड के खिलाफ 31 रन देकर दो, न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रन देकर दो और श्रीलंका के खिलाफ 27 रन देकर एक विकेट चटकाया. सेमीफाइनल में वो नहीं चले. भारतीय बल्लेबाजों ने उनके 4 ओवर में 42 रन ठोके. हालांकि, फाइनल में उन्होंने जबरदस्त वापसी की.