श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह और नंदीहाल में फोटोग्राफी पर लगी रोक, अब देने होंगे 1500 रुपये

Spread the love

विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह और नंदीहाल में श्रद्धालु फोटोग्राफी नहीं कर पाएंगे। श्रद्धालुओं द्वारा फोटोग्राफी करने के कारण अन्य श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दर्शन व्यवस्था देरी का शिकार होती है। इस कारण गर्भगृह में फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की। आम भक्तों की सुविधा के लिए 1500 रुपये की रसीद पर गर्भगृह में प्रवेश करने वाले दर्शनार्थियों की संख्या को सीमित करने का निर्णय लिया गया। अब सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तथा शाम 6 से 8 बजे तक के निर्धारित समय में केवल 1200 भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश मिलेगा। अब तक इसकी संख्या तय नहीं थी।

मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया मंदिर में पिछले कुछ समय से 1500 रुपये की रसीद पर दिनभर प्रवेश दिया जा रहा था। असीमित संख्या में टिकट दिए जाने से गर्भगृह में एक समय में 20-20 की संख्या में श्रद्धालु खड़े रहते थे। दर्शनार्थियों के लगातार प्रवेश व निर्गम से भगवान महाकाल के दर्शन बाधित हो रहे थे। इससे सबसे अधिक परेशानी गणेश व कार्तिकेय मंडपम् से दर्शन करने वाले आम दर्शनार्थियों को हो रही थी। दर्शनार्थी सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर भगवान महाकाल के दर्शन करने मंदिर आते हैं और उन्हें भगवान के सुविधा से दर्शन ना हो यह मंदिर समिति नहीं चाहती। इसलिए 1500 रुपये की सशुल्क रसीद दर्शन सुविधा को समिति कर दिया गया है।

ऐसी होगी नई व्यवस्था
1500 रुपये की सशुल्क रसीद पर श्रद्धालुओं को सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम को 6 से रात 8 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। प्रतिदिन 1200 भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसमें पुजारी, पुरोहित के यजमान उनके माध्यम से तथा सामान्य दर्शनार्थी सीधे टिकट काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं। बड़े गणेश मंदिर के समीप स्थित काउंटर पर दर्शनार्थियों को स्वयं उपस्थित होना होगा। यहां कर्मचारी दर्शनार्थियों का फोटो खिंचेंगे तथा क्यूआर कोड से साथ फोटो युक्त परिचय पत्र के रूप में दर्शन पर्ची प्रदान करेंगे।