आलोचकों को गौतम से भिड़ने पर मिला गंभीर जवाब, आईपीएल और कमेंट्री करने पर उठाये थे सवाल

Spread the love

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर कितने आक्रामक है ये बात क्रिकेट जगत में किसी से छुपी नही है। लेकिन इस बार आलोचकों को गंभीर ने अपन अंदाज में करारा जवाब दिय है जिससे आलोचक गंभीर के बारे में कुछ भी कहने पहले 10 बार सोचेंगे। गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने और कमेंट्री के चलत लोग अक्सर सवाल उठाते थे कि वह सांसद होने के बाद भी आईपीएल या कमेंट्री कर पैसा कमाते हैं, अब गौतम ने ऐसे सवाल करने वालों की बोलती बंद की है।

क्या कहा गंभीर ने गौतम गंभीर ने कहा, ‘एक महीने में 5000 लोगों को खाना खिलाने के 25 लाख रुपये लगते हैं. साल के 2.75 करोड़ रुपये हो गए. 25 लाख रुपये लगे हैं मुझे वो लाइब्रेरी बनाने में. ये MPLAD फंड से नहीं बने. MPLAD फंड से 5000 लोगों खाना खिलाने के 25 लाख रुपये लगते हैं. साल के 2.75 करोड़ रुपये हो गए. 25 लाख रुपये लगे हैं मुझे वो लाइब्रेरी बनाने में. ये MPLAD फंड से नहीं बने. MPLAD फंड से 5000 लोगों के लिए जन रसोई नहीं चल रही है. इन लोगों को खिलाने के लिए और लाइब्रेरी बनाने के लिए मुझे काम करना पड़ता है. मुझे कोई शर्म नहीं है ये कहने में कि हां मैं कमेंट्री करता हूं या IPL में काम करता हूं. पर उसके पीछे एक बहुत बड़ा मकसद है.’