उत्तराखण्डः मतगणना की तैयारियां पूरी! सुबह 8 बजे से शुरू होगी प्रक्रिया, पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जाएगी, जबकि सुबह 8.30 बजे से ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी। प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मतगणना स्थल की थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा राज्य की 70 विधानसभाओं की काउंटिंग के लिए 91 काउंटिंग हाल बनाए गए हैं, जबकि 884 टेबल लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों में सीसीटीवी के जरिए पल-पल की निगाह रखी जाएगी और थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में मतगणना पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के रेंडमाइजेशन का काम पूरा हो गया है और सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन की जानकारी दे दी गई है।