भाजपा विधायक नितेश राणे ने अयोध्या में राम मंदिर जाने को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने बिना नाम लिए हिंदी की कहावत का उपयोग करते हुए युवा मंत्री पर कटाक्ष किया कि सौ पाप करके बिल्ली म्याऊं म्याऊं करने अयोध्या चली. आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा इसलिए भी अहम है, क्योंकि वह अकेले इस यात्रा पर रहेंगे और शिवसेना उन्हें ही अपने भावी नेता के रूप में प्रस्तुत करती है. उनके दादा बाल ठाकरे हिंदुत्व के प्रतीक थे. इससे पहले आदित्य अपने पिता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ अयोध्या गए थे. आदित्य ठाकरे उस दिन शाम साढ़े पांच बजे अयोध्या के राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. बाद में वह शाम को सरयू आरती भी करेंगे, जिसके बाद वह लखनऊ से मुंबई वापस आ जाएंगे. ठाकरे अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर और लक्ष्मण किला भी जाएंगे.
राणे का ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब बीजेपी और ठाकरे की पार्टी शिवसेना के बीच इस बात की ही खींचतान है कि किसकी विचारधारा हिन्दुत्व से जुड़ी है. वैसे भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोपों को लेकर दोनों पार्टियां एक-दूसरे को घेरने की भी कोशिश कर रही हैं.
बीजेपी द्वारा शिवसेना पर हिंदुत्व से दूर जाने के आरोपों पर शिवसेना का कहना है कि बीजेपी का हिन्दुत्व नकली है. वैसे आदित्य ठाकरे की अयोध्या यात्रा को हिन्दुत्व विचारधारा के प्रति शिवसेना की प्रतिबद्धता के रूप में पेश किया जा रहा है.