सीएम और डिप्टी सीएम “भ्रष्टाचार के जुड़वां टावर”, बीजेपी प्रवक्ता ने पूनावाला ने खोला मोर्चा 

Spread the love
नई दिल्ली: आबकारी नीति घोटाले को लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमला बोल रही है. पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को “भ्रष्टाचार के जुड़वां टावर” कहा. पूनावाला बोले कि ये दोनों इतने हताश हैं कि वे हर तरह से मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. शाहजाद पूनावाला ने कई ट्वीट्स के जरिए ‘आप’ नेताओं से 15 सवाल पूछे- “शराब घोटाले में आरोपी विजय नायर कौन है-आप नेताओं के साथ उसका क्या संबंध था?
नायर आबकारी नीति घोटाला मामले के आरोपियों में से एक है. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि नायर विदेश भाग गया है. इसके अलावा उसने आबकारी नीति घोटाले के 11वें आरोपी-दिनेश अरोड़ा के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा. शाहजाद पूनावाला ने पूछा कि, आरोपी नंबर 11 दिनेश अरोड़ा के साथ आपका रिश्ता क्या है? वह आप के लिए क्या करता है? शराब घोटाले में उसकी क्या भूमिका थी? मनीष सिसोदिया के करीबी सहयोगी दिनेश अरोड़ा और शराब लाइसेंसधारियों से वसूले गए अनुचित आर्थिक लाभ को आरोपी लोक सेवकों को मैनेज करने में सक्रिय तौर पर शामिल था.
शराब माफिया को 144 करोड़ रुपये की अवैध छूट क्यों दी गई?
एक अन्य ट्वीट में शहजाद पूनावाल ने आप नेताओं से पूछा कि, ”क्या यह सच नहीं है कि शराब माफिया को 144 करोड़ रुपये की अवैध छूट दी गई थी? कोविड-19 राहत के लिए इसका इस्तेमाल करने के बजाय कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया गया. पूनावाला ने लिखा, क्या यह सच नहीं है कि लाइसेंसधारियों की परिचालन अवधि 1.04.22 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 तक बिना किसी मंजूरी के कर दी गई थी.
पूनावाला ने सिसोदिया और केजरीवाल से पूछा कि “यदि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ, तो आप ने नई आबकारी नीति को क्यों रद्द कर दिया और पुरानी नीति को वापस क्यों लिया? बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसके अलावा आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों पर भी मामला दर्ज किया गया है.