रुड़की के मालवीय चौक पर आज भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा जिला अध्यक्ष प्रतिभा चौहान के नेतृत्व में रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये कम होने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रतिभा चौहान ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए कम करके महिलाओं को उपहार दिया है जिसके लिए सभी ग्रहणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं की रसोई बजट में सुधार हुआ है जिसको लेकर महिला मोर्चा के द्वारा मिठाई खिलाकर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया गया है। नगर निगम परिषद नीतू शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को जो रसोई गैस सिलेंडर पर ₹200 कम कर प्रधानमंत्री जी द्वारा उपहार दिया गया है उसको लेकर प्रत्येक ग्रहणी में खासा उत्साह है और खुशी का माहौल है।