लालकुआं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमृत भारत योजना के तहत रेल परियोजनाओं की सौगात में दो करोड़ की लागत से लालकुआं के घोड़ानाला बिन्दुखत्ता रेलवे अंडरपास का वर्चुअल रूप से शिलान्यास किया।
कार्यक्रम को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सम्बोधित करते हुए रेलवे की परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। लालकुआं में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरगामी सोच का नतीजा है कि आज रेलवे की कई योजनाओं का कायाकल्प हो रहा है। उससे देश के साथ-साथ बिन्दुखत्ता वासियों को भी इस अंडरपास से लाभ मिलेगा, जो कि आने वाले दिनों में क्षेत्रवासियों को राहत देगा।