उत्तराखण्डः रुद्रपुर में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय! विधायक अरोरा ने बताया बड़ी उपलब्धि

Spread the love

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर को जल्द ही केंद्रीय विद्यालय और इंटर कॉलेज की सौगात मिलने वाली है। विधायक शिव अरोरा द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई। विधायक अरोरा द्वारा बताया गया कि उनका दो वर्ष का कार्यकाल हुआ है, उनका प्रयास रहा कि रुद्रपुर में शिक्षा का स्तर बेहतर हो, उसके लिये उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रिय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को आग्रह किया था कि रुद्रपुर में एक केंद्रीय विद्यालय होना चाहिए जिसका लिखित प्रस्ताव विधायक द्वारा दिया गया था। विधायक का वह प्रस्ताव स्वीकृत हो गया, मगर शिक्षा विभाग द्वारा यह कह कर प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया कि रुद्रपुर क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। इस पर विधायक को बड़ा आश्चर्य हुआ और उन्होंने स्वयं इसमें रुचि दिखाते हुए एन झा इंटर कॉलेज में 5 एकड़ भूमि को चिन्हित कराया, इसमें आपत्ति अनापत्ति की प्रक्रिया पूर्ण होकर जिला अधिकारी के माध्यम से 21 मई 2024 को सचिव शिक्षा माध्यमिक को उक्त 5 एकड़ भूमि हस्तांतरण करने के लिए पत्राचार किया गया और उसके तुरंत बाद जमीन केंद्रीय विद्यालय के नाम हस्तांतरित होते ही रुद्रपुर में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण को हरी झंडी मिल जाएगी। उन्होंने बताया रुद्रपुर में 1952 में एकमात्र इंटर कॉलेज रामपुर रोड पर आदित्य नाथ झा इंटर कॉलेज बना था। उसके बाद से कोई भी इंटर कॉलेज नहीं बना, ना ही किसी जनप्रतिनिधि द्वारा इंटर कॉलेज के लिए प्रस्ताव भेजा गया। उन्होंने इंटर कॉलेज के लिए भी रुचि दिखाई और इंटर कॉलेज बनाने को लेकर प्रस्ताव भेजा, जिसपर भी जल्द शासन से हरी झंडी मिलने के बाद रुद्रपुर के फाजलपुर मेहरौला में इंटर कॉलेज खुलेगा, जिससे बच्चों को आसानी से एडमिशन मिल सकेंगे और शिक्षा का स्तर बढ़ेगा।