उत्तराखण्डः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया मतदान! बोले- जनता ने बनाया है बदलाव का मन

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड के प्रथम चरण के पांचों लोकसभा सीटों को लेकर मतदान जारी है। इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पटेल नगर स्थित राजकीय कन्या उच्चतर विद्यालय के पोलिंग बूथ पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों में बदलाव होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस बार महंगाई, बेरोजगारी और कुशासन पर वोट करने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में मतदान हो रहा है, उससे प्रतीत होता है कि प्रदेश की जनता इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।