उत्तराखण्डः भीषण गर्मी के बीच बिजली के हांफते उपकरण! काशीपुर में बिजली संकट से लोग हलकान

Spread the love

काशीपुर। एक तरफ गर्मी की मार दूसरी तरफ बिजली का संकट लोगों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ गर्मी के बीच बिजली के संसाधन भी हांफने लगे हैं। कहीं बिजली वोल्टेज कम है तो कहीं बिजली ही गुल है। उमस भरी गर्मी और बिजली संकट से लोगों को ना तो दिन में चैन मिल पा रहा है और ना ही रात को सुकून से नींद पूरी हो पा रही है। लोग मजबूर हैं कभी छत पर सोने के लिए तो कभी घर से बाहर निकलकर टहलने को। इतना ही नहीं काशीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में तो बिजली बार-बार ट्रिप कर रही है। साथ ही शहरी क्षेत्र में लो वोल्टेज के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और भीषण गर्मी लोगों को बीमारियां भी जकड़ने लगी है।