उत्तराखण्डः चंपावत पुलिस का नशा मुक्ति अभियान! खेतीखान से चरस तस्कर गिरफ्तार, तराई क्षेत्र में बेचने जा रहा था आरोपी

Spread the love

चंपावत। एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश तथा सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में चंपावत जिले में चलाए जा रहे हैं नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के तहत लोहाघाट पुलिस व एएनटीएफ को एक बड़े चरस तस्कर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को को सीओ चंपावत वंदना वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया बुधवार रात को पुलिस व एएनटीएफ कुमाऊ टीम के द्वारा प्रभारी एसओ थाना लोहाघाट चेतन रावत के नेतृत्व में खेतीखान क्षेत्र से चरस तस्कर मुकेश चंद्र जोशी पुत्र कृष्णानंद जोशी निवासी गरकोट को 1.362 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया आरोपी इस चरस को ऊंचे दामों में बेचने के लिए तराई के क्षेत्र में ले जा रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने यह चरस खुद अपने हाथों से घर में तैयार करी थी। सीओ ने बताया पुलिस का मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम में एसएसआई चेतन रावत, पूरन सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, संजय जोशी, अशोक पुरी, पवन स्वरूप, बिपिन चंद्र जोशी, जगबीर शरण, मनमोहन सिंह, इसरार अहमद, वीरेंद्र चौहान आदि शामिल रहे।