उत्तराखण्डः रुद्रपुर के शारदा सिटी में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद! फायरिंग से मची दहशत, पुलिस ने शुरू की जांच

Spread the love

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के शारदा सिटी में दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग की घटना का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की है। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में दीपक निवासी शारदा सिटी के द्वारा बताया गया वह अपने दो अन्य साथियों के साथ देर रात अपनी दुकान बंद करके लौट रहा था। इस दौरान उसके साथ चार युवकों ने मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान युवकों द्वारा उस पर फायरिंग भी की गई, जिसमें वह बाल बाल बच गया। सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू करते हुए चारों ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया पूरे मामले में जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।