उत्तराखण्डः चमोली में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही! लाइन सही करने के दौरान करंट के चपेट में आया विद्युतकर्मी, परिजनों ने काटा हंगामा

Spread the love

चमोली। चमोली में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहां दशोली ब्लॉक के दुर्गापुर के समीप प्रदीप कुमार विद्युत लाइन सही करने के लिए पोल पर चढ़ा था। इस दौरान विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट लगने से प्रदीप कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। प्रदीप के मौत के बाद उसके घर ने कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने विभाग पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री पीड़ित परिवार की ओर से विद्युत विभाग पहुंचे और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और नौकरी देने की मांग रखी। विद्युत विभाग पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजनों ने अधिकारी का घेराव कर उचित मुआवजे और मृतक के परिजन को नौकरी देने की मांग रखी। साथ ही लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं अधिसासी अभियंता डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि मृतक आउट सोर्स के माध्यम से कार्यरत था। इसके लिए विभागीय मानकों के अनुसार 4 लाख का मुआवजा दिया जा रहा है। साथ ही आउटसोर्स के माध्यम से ही मृतक के परिजन को नौकरी देने का आश्वासन दिया है। साथ ही आउटसोर्स कंपनी ने भी मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।