उत्तराखण्डः रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधान सभा से 355 पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों के लिए हुई रवाना! जिला निर्वाचन अधिकारी गहरवार ने दिए अहम दिशा-निर्देश

Spread the love

रुद्रप्रयाग। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देख-रेख में गुरुवार को केदारनाथ और रुद्रप्रयाग विधान सभाओं की 355 पोलिंग पार्टियों ने वितरण स्थल, अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से ईवीएम और वीवीपैट प्राप्त कर अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त कार्मिकों का हौसला अफजाई करते हुए सभी कार्मिक आपसी समन्वय से टीम भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। गुरुवार को रवाना होने वाली कुल 355 पोलिंग पार्टियों में केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र की 166 पोलिंग पार्टियां तथा रुद्रप्रयाग विधान सभा क्षेत्र की 189 पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।