वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय ‘काशी फिल्म महोत्सव’ का समापन! रंगारंग कार्यक्रमों की मची धूम, सिनेमा जगत से जुड़े लोगों ने की सराहना

Spread the love

वाराणसी। वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय काशी फिल्म महोत्सव का समापन हो गया। इस दौरान महोत्सव के आखिरी दिन ‘फ़िल्म निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उत्तर प्रदेश और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावनाएं’ विषयक परिचर्चा में बीएन श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को विकास की एक नई दिशा मिली हैं, प्रदेश में फ़िल्म निर्माण को बढ़ावा मिलने के साथ ही सब्सिडी के रुप मे प्रोत्साहन भी प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहां कि फ़िल्म मात्र मनोरंजन का ही साधन नही है, इससे एक नई दिशा भी मिलती हैं। अभिनेता सुशील कुमार सिंह ने कहा कि, अब फ़िल्म निर्माण के लिए हमे मुम्बई जाने की मजबूरी नही रहती, प्रदेश में ही फ़िल्म निर्माण की सुविधा मिल रही हैं। मिर्ज़ापुर व सोनभद्र के सुन्दरता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि, यहाँ पर फ़िल्म शूटिंग की अपार सम्भावना है, और यहाँ पर शूटिंग शुरू भी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ पर और भी स्टूडियो बनने से उत्तर प्रदेश में फिल्मों के शूटिंग में और भी सहायता एवं सुविधा मिलेगी।अभिनेत्री कंचन अवस्थी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में फिल्मों के शूटिंग की अपार सम्भावनाये हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में फ़िल्म बंधु के माध्यम से अनुदान धनराशि मिलने से फ़िल्म निर्माण को प्रदेश में बढ़ावा मिल रहा है। 

One thought on “वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय ‘काशी फिल्म महोत्सव’ का समापन! रंगारंग कार्यक्रमों की मची धूम, सिनेमा जगत से जुड़े लोगों ने की सराहना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *