हाथियों का आतंकः तीन ग्रामीणों पर बोला हमला! एक की मौत, दहशत में लोग

Spread the love

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत में हाथियों के झुंड ने तीन ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। हाथियों के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद वन विभाग और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची मामले की जांच शुरू की। गांव में दहशत के साथ ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी दिखाई दे रहा है। यह घटना माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव मूसापुर हुई। यह इलाका बराही जंगल से सटा है। गांव से कुछ दूरी पर जंगल स्थित है। कई दिनों से यहां पर नेपाल से आए कुछ जंगली हाथी अपना डेरा जमाए हुए हैं। मंगलवार रात लगभग 8 बजे गांव के रहने वाले रमेश साइकिल से अपने दो साथियों बाबूराम और सुरेंद्र लाल के साथ खेत से घर की तरफ लौट रहा था। तभी अचानक पांच हाथियों ने इन पर हमला कर दिया। रमेश (42) को हाथियों ने बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाबूराम और सुरेंद्र लाल हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पटाखों व शोर कर हाथियों को बड़ी मुश्किल से खदेड़ा। साथ ही उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। क्योंकि पिछले 5 दिन से नेपाली हाथी क्षेत्र में उत्पाद मचा रहे हैं। इसकी जानकारी वन विभाग को थी बावजूद इसके कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिस कारण यह घटना हो गई। बाबूराम की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। बता दें, बीते दिन एक टाइगर ने ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत की घाट उतार दिया था। बताया जा रहा है कि हाथी अभी भी नेपाल वापस नहीं गए हैं।