सनसनीखेज खुलासाः मकान मालिक ने घर खाली करने को कहा तो पति-पत्नी ने कर दी हत्या! वारदात के बाद फरार हुए आरोपी, पुलिस ने ऐसे की गिरफ्तारी

Spread the love

मेरठ। यूपी पुलिस ने एक हत्याकाण्ड का सनसनीखेज खुलासा किया है। मेरठ में मकान खाली करने को लेकर विवाद होने के बाद दंपति ने मकान मालकिन की हत्या कर दी और घर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक दंपति को अपने मकान मालकिन की पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी जोड़ा कंकरखेड़ा इलाके के आनंद विहार कॉलोनी में रहता था। ये दंपति मकान मालिक के परिवार के साथ उसी इमारत में रहते थे। एसपी पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि निखिल और उसकी पत्नी आरती ने गुरुवार को कथित तौर पर 40 साल के रितु (मकान मालिक की पत्नी) की हत्या कर दी। उस वक्त उसके पति राम कुमार घर में मौजूद नहीं थे। एसपी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया और रितु का शव घर से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दंपति के ठिकाने का पता लगाया और शुक्रवार शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक मकान खाली करने को लेकर मकान मालिक का आरोपी किरायेदार से विवाद हो गया था।