नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ने दुनियाभर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में ओमिक्रॉन के चलते पहली मौत दर्ज की गई है। इससे पहले ब्रिटेन, अमेरिका और जर्मनी में भी ओमिक्रॉन की वजह से मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं ज्यादातर देशों में लॉकडाउन के चलते फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं। अब तक करीब 11,500 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं जिनमें से 3000 फ्लाइट्स सिर्फ सोमवार को ही रद्द की गईं। मंगलवार को भी 1100 फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं। नए वैरिएंट के चलते क्रिसमस और नए साल की धूम फीकी पड़ गई है। कई देशों ने सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी है, तो कई देशों में पाबंदियों के साथ जश्न मनाने की इजाजत दी गई है। जर्मनी में लोग कोरोना लॉकडाउन के विरोध में उतर आए, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर न्यू साउथ वेल्स में सोमवार को ओमिक्रॉन से पहली मौत दर्ज की गई। मरने वाला शख्स 80 साल का था। वह सिडनी में एक केयर होम में संक्रमित हुआ था। वह पूरी तरह वैक्सीनेटिड था, लेकिन उसे कुछ अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी थीं। इसके बाद न्यू साउथ वेल्स में नए प्रतिबंध लागू किए गए। यहां बार और रेस्टोरेंट में 2 स्क्वेयर मीटर में एक ही व्यक्ति मौजूद रह सकेगा। इसके साथ ही सभी होटलों, बार, रेस्टोरेंट में QR कोड से चेक-इन करना अनिवार्य होगा।
최저가격보장강남가라오케강남가라오케가격정보
최저가격보장강남가라오케강남가라오케가격정보
최저가격보장사라있네가라오케사라있네가격정보
최저가격보장선릉셔츠룸선릉셔츠룸가격정보
최저가격보장강남가라오케강남가라오케가격정보
최저가격보장강남하이퍼블릭강남하이퍼블릭가격정보
최저가격보장강남가라오케강남가라오케가격정보
최저가격보장CNN셔츠룸씨엔엔셔츠룸가격정보