नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी हर छोटी-बड़ी गतिविधियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनके प्रशंसक भी उनकी गतिविधियों से अवगत होने के लिए आतुर रहते हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी यकायक सुर्खियों में आ गए। दरअसल, वे आज एनजीएमए दिल्ली में जन शक्ति प्रदर्शनी देखने पहुंचे थे। बता दें कि इस प्रदर्शनी में स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि, अंतरिक्ष, भारत के पूर्वोत्तर, नारी शक्ति और योग, आयुर्वेद जैसे मन की बात में शामिल विषयों पर भारत के शीर्ष कलाकारों के नाम शामिल थे। चलिए आगे हम आपको उन कलाकारों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Visited Jana Shakti at @ngma_delhi. This is an exhibition of wonderful works of art based on some of the themes in the #MannKiBaat episodes. I compliment all the artists who have enriched the exhibition with their creativity. pic.twitter.com/HOrLDDzM2r
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2023
आपको बता दें कि जिन कलाकारों ने इस प्रदर्शनी में अपना अमूल्य योगदान दिया है, उनके नाम मनु और माधवी पारेख, अतुल डोडिया, परेश मैती, इरन्ना जीआर, जगन्नाथ पांडा और अन्य जैसे शीर्ष नाम शामिल हैं। वहीं, प्रदर्शनी में पहुंचे पीएम मोदी की तस्वीरें अभी खूब वायरल हो रही हैं, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।
PM Narendra Modi visited Jana Shakti, an exhibition at the NGMA, Delhi. This exhibition contains works by India’s top artists on themes covered in Mann Ki Baat such as Swachhata, water conservation, agriculture, space, India’s northeast, Nari Shakti and Yoga, Ayurveda. pic.twitter.com/6mQhhcB6Mv
— ANI (@ANI) May 14, 2023