मन की बात कार्यक्रम का 101वां एपिसोड, प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 101वां एपिसोड शुरू हो गया। गत माह मन  की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड संपन्न हुआ था। जिसे हर्षों-उल्लास के साथ संपन्न किया गया था। वहीं, अब मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो चुका है। साल 2014  में जन से संवाद स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम शुरू किया गया था। आमतौर पर पीएम मोदी इस कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम मोदी आम लोगों से बातचीत करते हैं और उनसे उनके निजी अनुभवों को अर्जित करते हैं। इसके बाद उसे लोगों के बीच साझा करते हैं।

 

वहीं, आज पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम पर कहा कि ‘मन की बात’ का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है। पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है। आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब ‘मन की बात’ का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग Time zone में…कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी। इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला।