उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया 16 परिक्षाओं का कैलेंडर, जानिए पटवारी, लेखपाल और एसआई सहित कौन सी भर्ती होगी कब

Spread the love

देहरादून। राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 16 भर्तियों की तिथि जारी कर दी है। यह प्रस्तावित कैलेंडर है, जिस पर आयोग काम करेगा और निर्धारित तिथि में परीक्षाएं कराएगा।
बता दें की कुल 5300 पदों की भर्ती की विज्ञप्तियां जारी की गई हैं, जिनके लिए करीब 20 परीक्षाओं का आयोजन इसी साल किया जाएगा।
इसके साथ ही आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने उम्मीदवारों को आश्वस्त किया कि वह नॉर्मलाइजेशन को लेकर चिंतित न हों। साथ ही उन्होंने कहा कि पारदर्शिता प्राथमिकता है। गड़बड़ी करने वाले जेल भी गए हैं। इसके साथ ही आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जो निम्नलिखित हैं–