भगवान जगन्नाथ आखिर क्यों हुए बीमार? स्वस्थ होकर रथ यात्रा पर निकलेंगे इस दिन! देखें धार्मिक आस्था से जुड़ी वीडियो

Spread the love

छत्तीसगढ़। भगवान जगन्नाथ ही एक मात्र ऐसे देवता हैं, जो अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए मंदिर से बाहर निकलकर रथ पर भ्रमण करते हैं। उड़ीसा का पड़ोसी राज्य होने के कारण छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक मान्यताओं मे एकरूपता देखने को मिलती है। खास तौर से रथ यात्रा, जो उड़ीसा के पुरी से निकलती है, उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी कई सालों से रथ यात्रा निकल रही है। 20 जून को रथ यात्रा का महापर्व मनाया जाएगा। इससे पहले भगवान जगन्नाथ मंदिर के पट बंद हैं, क्योंकि वह बीमार हैं। माना जाता है कि स्नान के बाद वह बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में उन्हें काढ़ा आदि दिया जा रहा है। उसके बाद भगवान स्वस्थ होकर अपनी मौसी के घर जाएंगे। छत्तीसगढ़ के जगन्नाथ मंदिर के मैनेजर पुरंदर मिश्रा ने इस विषय को लेकर जानकारी साझा की है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो में देख सकते हैं आप।