उत्तराखण्डः नैनीताल के मनीष ने बढ़ाया मान! मलेशिया में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

Spread the love

नैनीताल। मलेशिया में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नैनीताल के सूखाताल निवासी मनीष मंडल ने स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से खेल प्रेमियों और नैनीताल वासियों में खुशी की लहर है। सूखाताल निवासी मनीष मंडल ओपन विवि से 12वीं कर रहे है। बचपन से ही ताइक्वांडो में हाथ आजमाया तो कुछ ही समय में बेहतर प्रदर्शन करने लगे। 17 से 20 अगस्त तक मलेशिया में हुई प्रतियोगिता में 54 किग्रा वर्ग में मनीष स्वर्ण पदक लेकर वापस लौटे। मनीष ने अलग अलग राउंड में श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड, चीन के खिलाड़ियों को हराया। शनिवार को शहर पहुंचने पर उनके स्वजनों के साथ ही शहीद सैनिक स्कूल के बाल सैनिकों सहित खेल प्रेमियों ने मनीष का ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर स्वागत किया। मनीष को पूरे शहर में वाहनों में फूल माला लादकर घुमाया गया।