22 फरवरी की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

कर्नाटक के शिमोगा जिले में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद गंभीर हलालत को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को चारा घोटाला में पांचवी बार सजा सुनाई गई । इस बार डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू को 5 साल की सजा सुनाई और 60 लाख का जुर्माना लगाया है।

नई दिल्ली। देश में 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने बायो लॉजिकल ई की कोर्बेवैक्स के 12 से 18 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देश में पहली बार रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेशन तकनीक का इस्तेमाल कर डॉक्टरों ने महिला के गर्भ में पल रहे 7 महीने के शिशु के फेफड़े के ट्यूमर की सर्जरी करने में सफलता पाई है।

भारत। ईरान के उत्तर पश्चिमी शहर तबरेज में सोमवार को एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर स्कूल की इमारत से टकरा गया । इसमें सवार सेना के दो पायलटों और एक नागरिक की मौके पर मौत हो गई।

नई दिल्ली। नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ाने 15 मार्च से फिर से शुरू हो सकती हैं।

मुम्बई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई जोन के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े ने खुद के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द कराने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वानखेड़े ने इस मामले में सोमवार को हाईकोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं।

शाहजहांपुर में एक भाई ने प्रेम संबंधों के चलते अपनी बहन और उसके प्रेमी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी । जिसमें उसके पिता ने भी साथ दिया जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी बाप और बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।

शिमला। हिमाचल सरकार के गृह विभाग ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप में गिरफ्तार आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को सस्पेंड करने के औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से बीमार 41 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

गुवाहाटी। गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता शकुंतला चौधरी का 102 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया शकुंतला को इसी वर्ष पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।