‘आंख मारने’ को लेकर छिड़ी जंग, प्रिया प्रकाश वारियर और डायरेक्टर उमर लुलु के बीच विवाद

Spread the love

आपको वो सीन तो याद होगा, जिसमें एक लड़की आंख मारती है और रातों-रात वायरल हो जाती है। हम बात कर रहे हैं  एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर की, जिन्होंने सिर्फ आंख मारकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।अब एक्ट्रेस अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों  में आ गई हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि गाने में आंख मारने का आइडिया उनका खुद का था, हालांकि ये बात फिल्म के डायरेक्टर को पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस को दवाई लेने की सलाह दी। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

आंख मारने को लेकर विवाद

एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि उन्होंने ही गाने में आंख मारने का सुझाव दी थी। पहले सीन में सिर्फ आईब्रो उठाने के लिए कहा गया था।अब ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि फिल्म के डायरेक्टर उमर लुलु ये सुनकर भड़क गए हैं और अब एक्ट्रेस को याददाश्त ठीक करने की दवा लेने के लिए कह रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर उमर लुलु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वल्ल्यचंदानादि (आयुर्वेदिक दवा) की फोटो शेयर की है। इस दवा को लेने से याददाश्त ठीक रहती हैं। इस पोस्ट को शेयर कर डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि आंख मारने वाला सीन उन्होंने ही करने की सलाह दी थी। उन्होंने आगे लिखा कि 5 साल हो गए हैं, शायद बेचारा बच्चा भूल गया होगा।

डायरेक्टर ने शेयर किया पुराना इंटरव्यू

फिल्म के डायरेक्टर उमर लुलु ने प्रिया का  पुराना इंटरव्यू भी शेयर किया है,जिसमें खुद प्रिया ये कहती दिख रही हैं कि आंख मारने वाला सीन सर ने ही करने को कहा था। अब दोनों का विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर कई इसे लेकर अपनी-अपनी राय दे रहा है।गौरतलब है कि इस गाने को खूब पसंद किया गया था और इसपर 107 मिलियन से ज्यादा व्यू भी आए थे। सोशल मीडिया पर गाने को बहुत प्यार मिला था।