नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश में जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को हिरासत में ले लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में पुलिस को महबूबा मुफ्ती को प्रदर्शन स्थल से उठाकर पास की एक पुलिस वैन में ले जाते हुए दिखाया गया है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ‘बुलडोजर नीति’ के विरोध में रेलवे भवन से संसद तक मार्च करने की योजना बनाई थी। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर को अफगानिस्तान जैसी जगह में बदला जा रहा है।
दिल्ली पुलिस की हिरासत में महबूबा मुफ्ती @MehboobaMufti #Delhi #MehboobaMufti pic.twitter.com/y2PK58BnVH
— Kuldeep Choudhary (@kkuldeep0351) February 8, 2023