पश्चिम बंगाल की झांकी को रद्र करने से हुई ममता बनर्जी हुई खफा,मोदी को लिखा पत्र

Spread the love

Kolkata। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने रविवार को पीएम मोदी (PM Modi) को पत्र लिखकर उनसे गणतंत्र दिवस परेड के लिए पश्चिम बंगाल की प्रस्तावित झांकी को बाहर करने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। ममता ने लिखा, “यह हमारे लिए और भी चौंकाने वाली बात है कि झांकी को बिना कोई कारण बताए खारिज कर दिया गया।”

प्रस्तावित झांकी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) और उनकी भारतीय राष्ट्रीय सेना को उनकी 125 वीं जयंती पर मनाने के लिए थी। झांकी में विद्यासागर, रवींद्रनाथ टैगोर, विवेकानंद, चित्तरंजन दास, श्री अरबिंदो, मातंगिनी हाजरा, बिरसा मुंडा, नजरूल इस्लाम के चित्र होते, ममता ने लिखा,

ममता ने कहा, “पश्चिम बंगाल के सभी लोग केंद्र सरकार के इस रवैये से बहुत आहत हैं। बंगाल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबसे आगे था और विभाजन के माध्यम से देश की आजादी के लिए सबसे बड़ी कीमत चुकाई है।”

केंद्र ने समाज सुधारक श्री नारायण गुरु और जटायु पार्क स्मारक पर केरल सरकार की प्रस्तावित झांकी को भी खारिज कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, केंद्र आदि शंकराचार्य पर एक झांकी चाहता था, लेकिन सरकार ने श्री नारायण गुरु पर जोर दिया।