काठगोदाम देहरादून लिंक एक्सप्रेस को पूरे सप्ताह किया जाए संचालित–केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट

Spread the love

हल्द्वानी– केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने काठगोदाम देहरादून लिंक एक्सप्रेस को पूरे सप्ताह रोजाना संचालित किए जाने को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है केंद्रीय मंत्री भट्ट ने काठगोदाम से देहरादून चलने वाली काठगोदाम देहरादून लिंक एक्सप्रेस 14119 को पूरे सप्ताह चलाने का आग्रह किया है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को लिखे गए पत्र में भट्ट ने कहा है कि नैनीताल में प्रदेश का उच्च न्यायालय होने के चलते रोजाना हजारों लोग नैनीताल वह देहरादून आते जाते रहते हैं, राज्य की राजधानी देहरादून होने के चलते कुमाऊं से भी बड़ी संख्या में लोग देहरादून विभिन्न कार्यों के लिए जाते हैं और वर्तमान में काठगोदाम देहरादून लिंक एक्सप्रेस केवल सप्ताह में 3 दिन चलती है, लिहाजा जरूरतमंद लोग देहरादून से नैनीताल आने जाने सहित माननीय उच्च न्यायालय में विभिन्न विभागों के कार्यों से आते है पर रोजाना ट्रेन संचालित न होने से उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण अन्य महंगे संसाधनों से लोग अपना कार्य को संपादन हेतु समय पर नहीं पहुंच पाते, लिहाजा यह ट्रेन रोजाना संचालित होनी आवश्यक है।
भट्ट ने यह भी कहा कि वर्तमान में चार धाम यात्रा प्रारंभ होने के कारण कुमाऊँ रीजन एवं नेपाल तक के यात्री हरिद्वार तक की ट्रेन से पहुंचकर यात्रा का शुभारंभ करते हैं ट्रेन सिर्फ 3 दिन चलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी होने वाली है, लिहाजा जन भावनाओं के अनुरूप तत्काल काठगोदाम देहरादून लिंक एक्सप्रेस ट्रेन को पूरे हफ्ते पूर्व की तरह चलाने के दिशा निर्देश जारी करें ताकि आम जनता को आने जाने में कोई परेशानी ना हो।