भारत की बेटियों का कमाल, फाइनल मैच में बांग्लादेश को चटाई धूल, रचा इतिहास

Spread the love

टीम इंडिया India A Women ने कमाल कर दिखाया है। भारतीय टीम ने वूमेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में जीत हासिल की है। हांगकांग में खेले गए इस मुकाबले में महिला इंडिया-ए टीम ने विरोधी महिला बांग्लादेश-ए Bangladesh A Women की टीम को हार का स्वाद चखाते हुए ये जीत हासिल की है।

Womens Emerging Asia Cup 2023

हांगकांग में हुए इस वूमेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 मुकाबले में 6 टीमें शामिल हुई थी। बात भारतीय टीम की करें तो टीम इंडिया बिना मैच खेले ही फाइनल मुकाबले में पहुंची थी। महिला बांग्लादेश-ए की टीम के साथ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। मुकाबले में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रनों का आंकड़ा खड़ा किया था। वहीं, इस स्कोर के जवाब में उतरी बांग्लादेश-ए की टीम 96 रनों के स्कोर में ढेर हो गई।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरी थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 9 विकेट से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। बाद में भारतीय टीम को नेपाल और पाकिस्तान-ए की टीम के खिलाफ मैच खेलना था लेकिन बारीश के कारण मुकाबला नहीं हो पाया था। इन मुकाबलों के बाद श्रीलंका-ए की टीम के खिलाफ टीम इंडिया उतरने वाली थी लेकिन ये मुकाबला भी बारीश की भेट चढ़ गया।

Womens Emerging Asia Cup 2023

भले ही टीम के ये मुकाबले नहीं हो पाए लेकिन प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने की वजह से भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई थी। अब इस मुकाबले के फाइनल में बांग्लादेश-ए की टीम को हराकर टीम इंडिया ने एमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताब जीत लिया है।