जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट शहीद, एक की हालत गंभीर

Spread the love

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में गुरेज सेक्टर में शुक्रवार को भारतीय सेना का चीता हेलिकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक पालयट की मौत हो गयी जबकि एक पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका निजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।यह हादसा दोपहर के वक्त हुआ जब हेलीकॉप्टर बीएसएफ के बीमार जवान को लेने जा रहा था।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था, लेकिन खराब मौसम के चलते उसने नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना का शिकार हो गया।अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल को रवाना किया गया है और हवाई टोही दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारियां अभी नहीं मिल पाई है।

इस बीच श्रीनगर के पीआरओ (रक्षा) ने बताया कि 29 वर्षीय मेजर संकल्प यादव (सह-पायलट) ने 92 बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं घायल पायलट की हालत गंभीर है और वह 92 बेस अस्पताल के आईसीयू में है। हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाओं का पता लगाया जा रहा है। पीआरओ ने बताया कि मेजर संकल्प यादव को 2015 में कमीशन किया गया था और वह जयपुर राजस्थान के निवासी थे उनके परिवार में उनके पिता हैं।