उत्तराखण्डः ऋषिकेश में बड़ा हादसा! चलते ट्रक के फेल हुए ब्रेक, पांच लोगों को रौंदा

Spread the love

ऋषिकेश। ऋषिकेश में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को अपने चपेट में ले लिया और टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान कई लोग चोटिल हो गए। सूचना पर चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत और थाना मुनि की रेती से वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को निजी वाहनों व स्थानीय लोगों की सहायता से राजकीय अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। चौकी प्रभारी ने बताया कि चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। इस हादसे में जयप्रकाश पुत्र राम इकबाल, रवि पुत्र धर्मपाल, राजपाल पुत्र प्रकाश पाल, शिवानी पत्नि जोत सिंह भंडारी, जोत सिंह भंडारी पुत्र महात्मा सिंह भंडारी घायल हो गए।