भारत ने एक साथ 78,220 तिरंगे झंडे फहराकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम

Spread the love

नई दिल्ली। भारत ने एक ही समय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में बीती रविवार को, भारत ने बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर में दुलेर ग्राउंड में “वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव” कार्यक्रम में एक ही समय में 78,220 तिरंगे झंडे फहराकर ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया है।
यह उपलब्धि जगदीशपुर के तत्कालीन राजा वीर कुंवर सिंह की शानदार विजय को श्रद्धांजलि देने के अवसर हासिल की गई जिन्हें 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का एक प्रमुख नायक (हीरो) माना जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन गृह मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के तहत किया गया था।
इस प्रयास के गवाह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि और उपस्थित लोग बने जिन्हें भौतिक पहचान के लिए बैंड पहनने के लिए कहा गया था। इस पूरी घटना को वीडियो के रूप में प्रलेखित किया गया है।



इस दौरान अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने यह कल्पना की है कि वर्ष 2047 में भारत को विश्व का नेतृत्व करना चाहिए और वीर कुंवर सिंह जैसे सभी बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारी यही सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है। बाबू कुंवर सिंह भी एक महान समाज सुधारक थे और उन्होंने उस समय पिछड़े और दलित लोगों के कल्याण का विचार राष्ट्र के सामने रखा था। इतिहास बाबू कुंवर सिंह के प्रति अन्यायपूर्ण रहा है, क्योंकि उन्हें वह स्थान नहीं दिया गया जिसके वे अपनी वीरता, योग्यता और बलिदान के आधार पर हकदार थे।

बता दें की बाबू वीर कुंवर सिंह 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख नेता के रूप में उभरे और 80 वर्ष की आयु होने बावजूद उन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ बहादुरी से युद्ध किया। वे जगदीशपुर के परमार राजपूतों की उज्जयिनी वंश के थे। जगदीशपुर वर्तमान में बिहार के भोजपुर जिले का हिस्सा है।
बाबू वीर कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की आयु में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की कमान के तहत अंग्रेज सैनिकों के खिलाफ सशस्त्र सैनिकों के एक चुनिंदा समूह का नेतृत्व किया। वे ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध बिहार में स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख ‘नायक’ थे। वे वीर कुंवर सिंह के नाम से लोकप्रिय हैं।