नैनीताल/हल्द्वानी। कल देर शाम तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से जिले भर में कई पेड़ उखड़ गये। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैनीताल और हल्द्वानी रोड के बीच एरीज बैंड के पास एक पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो गया है। बताया जा रहा है कि पेड़ सड़क किनारे पहाड़ी पर लगा हुआ था जिसकी मिट्टी बारिश में धीरे धीरे गिर गयी और पेड़ की जड़े कमजोर हो जाने से पेड़ सड़क पर गिर गया,गनीमत रही कि पेड़ गिरने से किसी को कोई चोट नही लगी। पेड़ हटाकर यातायात सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है।
बता दे कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान अभी दो चार दिन मौसम बिगड़ा ही रहेगा । भारी बारिश के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील भी की है कि लगातार वर्षा होने पर संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टानों के गिरने के कारण पेड़ गिरने,राजमार्गों में कटाव और अवरोध उत्पन्न होने और नदी नालों में जलस्तर बढ़ने की सम्भावना है इसीलिए सावधान रहें और ऐसे हालातो में किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।साथ ही अनावश्यक यात्रा से बचने की भी अपील की है। वही यदि कोई मुसीबत में फंस जाता है तो आपातकाल नम्बर 112 और नैनीताल कंट्रोल रूम 9411112979 पर सूचना दे।