वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से एक दिन पहले चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, बीच में छोड़ा प्रैक्टिस सेशन

Spread the love

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम से एक बड़ी खबर सामने आई है। लंदन के ओवल मैदान में 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप का फाइनल मुकाबला होना है, लेकिन उससे पहले ही कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर सामने आई है। दरअसल प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है जिसके बाद वो नेट से बाहर आते दिखाई दिए।

https://twitter.com/RevSportz/status/1666017167685435393?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1666017167685435393%7Ctwgr%5E06fac25979e237af8251577c6ed9d281ce5ce20f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.newsroompost.com%2Fsports%2Fbad-news-from-indian-team-ahead-of-wtc-final-rohit-sharma-injured-sources%2F890864.html

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा के चोटिल होने की खबर परेशान करने वाली है। हालांकि अभी तक चोट कितनी गहरी है इसकी कोई अधिकारिक जानकारी समाने नही आई है। टीम के फिजियो कमलेश रोहित की चोट को देखने नेट तक पहुंचे, ऐसे में भारतीय फैंस तो रोहित के लिए दुआ जरूर करेंगे कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर न हो।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी। यह चोट भी 8 नवंबर 2022 को नेट्स के दौरान लगी थी, यानी इंग्लैंड से सेमीफाइनल मैच से 2 दिन पहले। तब उनकी कलाई पर 150 किमी की रफ्तार से गेंद आकर लगी थी। रोहित तुरंत कलाई पकड़कर नेट्स से बाहर चले गए। करीब 40 मिनट बाद लौट भी आए और बल्लेबाजी की। हालांकि रोहित सेमीफाइनल मैच खेले थे और उन्होंने 27 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।