उत्तराखंड में बस 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 25 की मौत, 21 लोगों को बचाया, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Spread the love

कोटद्वार। पौड़ी जिले में मंगलवार 4 अक्टूबर को शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में मंगलवार देर रात एक बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। बस बारातियों को लेकर हरिद्वार के लालढांग से काड़ागांव जा रही थी। सिमड़ी गांव के पास ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। हादसा रात करीब 8 बजे पौड़ी गढ़वाल जिले बीरोंखाल इलाके में हुआ। रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हुई। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग पहुंच गए और रेस्क्यू में मदद की। अंधेरा होने की वजह से शवों और घायलों को मोबाइल की फ्लैशलाइट से खोजा। जानकारी के मुताबिक बारात हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के कांडा गांव जा रही थी। तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमड़ी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी। सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है।

बताया जा रहा है कि बस में 46 बाराती सवार थे। हादसे के बाद बस में सवार कुछ लोग किसी तरह सड़क तक पहुंचे और मोबाइल फोन से अपने परिचितों को घटना की सूचना दी। रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने 25 शवों को निकाला है। अंधेरा होने के चलते मंगलवार रात रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही थी। सुबह भी रेस्क्यू जारी रहा। डीजीपी ने बताया कि 21 लोगों को बचा लिया गया है।

मंगलवार रात करीब आठ बजे ये हादसा हुआ। SDRF को धुमाकोट से 70 किमी आगे टिमरी गांव में एक बरात की बस खाई में गिरने की जानकारी मिली। सेनानायक SDRF के निर्देश पर श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से SDRF की रेस्क्यू टीमें रवाना की गई थीं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बहुत दुखःद घटना है, लगभग 45 लोग बस में सवार थे, बस गहरी खाई में गिर गई है। वहां के अधिकारियों से मैंने बात की है। मैं खुद सभी से बात कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बचाव का कार्य शुरू किया जाए।

रात करीब 1 बजे उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि 9 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। 6 घायलों को बीरोंखाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए कोटद्वार रेफर किया गया है। वहीं, रेस्क्यू किए गए 2 लोगों को मामूली चोटें लगी थीं। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी में परेशानी हो रही थी। बाकी लोगों को बुधवार सुबह तक वहां से निकाला गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने फोन पर ही अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए थे। CM रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने खुद आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे थे।

घायलों की सूची जारी
हादसे में घायल 20 लोगों को नजदीकी अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। उनकी सूची इस प्रकार है: