12 अप्रैल देश की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में

Spread the love

इस्लामाबाद। शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

गाजियाबाद स्थित कनवानी की श्री कृष्णा सेवा गौशाला ट्रस्ट गौशाला में सोमवार दोपहर आग लगने से 38 गोवंश से मवेशियों की मौत हो गई जबकि 24 को गोवंशी मवेशी झुलस गए।

झारखंड के देवघर में स्थित त्रिकूट रोपवे पर सोमवार को सेना के रेस्क्यू अभियान के दौरान एक 48 वर्षीय पर्यटक की डेढ़ हजार फीट ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई।

नई दिल्ली। देश में निर्मित डोर्नियर 228 विमान मंगलवार को अपनी पहली कमर्शियल उड़ान भरेगा,यह स्वदेशी विमान की पहली कमर्शियल उड़ान असम की डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच होगी।

छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना सोमवार को लागू कर दी गई है इस फैसले से नवीन अंशदाई पेंशन योजना के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अब पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलना इसी वित्तीय वर्ष से शुरू हो जाएगा।

बंगाल की आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीटों पर मंगलवार को केंद्रीय बलों के कड़े पहरे के बीच उपचुनाव होंगे।

रोहतक। चौधरी रणबीर सिंह इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप आईएमटी में स्थित मारुति सुजुकी के रिसर्च सेंटर के बिल्डिंग में सोमवार को आग लगने से 2 कर्मचारियों की मौत हो गई, वहीं गुजरात के भरूच जिले में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में श्रमिकों की मौत हो गई।

न्यूयॉर्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ट्विटर के सबसे बड़े शेयरहोल्डर एलन मस्क ने इंटरनेट मीडिया कंपनी के बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया हैं,यह जानकारी कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर दी है।

नई दिल्ली। एप्पल ने भारत में आईफोन 13 का उत्पादन शुरू कर दिया है, इसे फॉक्सकॉन के चेन्नई के पास स्थित प्लांट में बनाया जा रहा है।