राजधानी दून में लगातार बढ़ते डेंगू मरीजों की संख्या से नगर निगम आया हरकत में।

Spread the love

शहर में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए, नगर निगम ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है, और अपनी तैयारियां तेज कर दी है, निगम द्वारा लगातार वार्ड में समय से फागिंग करवाई जा रही है, इसके अलावा ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से जिसमें 3000 लीटर का टैंक लगाकर सड़कों नालियों एवं फ्लैट जहां पर पानी जमा होता है वहां पर डेंगू लार्वा होने की संभावना होती है उसको लगातार दवाई छिड़काव कर नष्ट किया जा रहा है, इसके अलावा नगर निगम ने सभी वार्डो को 12 जोन में विभाजित किया गया है, जिसमें संबंधित अधिकारियों को  फागिंग दवा छिड़काव और चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही साथ नगर निगम द्वारा शहर भर में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।