नई दिल्ली: विक्रम वेधा की असफलता से ऋतिक रोशन को तगड़ा झटका लगा है. इस फिल्म को करने के बाद अभिनेता ने सबक भी ले लिया है. यही वजह है कि उन्होंने एक बड़ी फिल्म के ऑफर को भी रिजेक्ट कर दिया है. खबरों की मानें तो ‘रामायण’ में डायरेक्टर नितेश तिवारी ने ऋतिक को एक खास रोल दिया था, लेकिन एक्टर का कहना है कि वह अब निगेटिव रोल निभाने की गलती दोबारा नहीं करना चाहते.
डायरेक्टर नितेश तिवारी लंबे समय से ‘रामायण’ को बड़े पर्दे पर उतारना चाहते हैं. कई मौकों पर उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया है. कहा भी जा रहा था कि वह निर्माता मधु मंटेना और अल्लू अरविंद के संग फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए उन्होंने ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से भी बात की थी. अब जब लग रहा था कि सब फाइनल हो चुका है तो एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि ऋतिक रोशन ने ‘रामायण’ में काम न करने का फैसला किया है. बॉलीवुड हंगामा ने बताया है कि ऋतिक ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है.
स्क्रिप्ट पसंद आने के बाद भी पीछे हटाए कदम
बॉलीवुड हंगामा ने अपने सूत्र के हवाले से बताया कि ऋतिक रोशन अब निगेटिव रोल नहीं करना चाहते. नितेश की रामायण की स्क्रिप्ट भी अभिनेता के दिल को छू गई थी. लेकिन वह फिल्मों में सिर्फ हीरो की भूमिका निभाना चाहते हैं. फिल्म विक्रम वेधा की नाकामी से उन्होंने ये सबक लिया है. दरअसल, फिल्म के फ्लॉप होने के बाद ऋतिक ने कहा था कि वह अब दर्शकों का ख्याल रखकर ही आगे की स्क्रिप्ट चुनेंगे. साथ ही कहा था कि वह बतौर एक्टर ही रोल निभाना चाहते हैं.
ऋतिक के बाद इस एक्टर को किया गया अप्रोच
बॉलीवुड गलियारों में खबरें आम हो रही है कि जब ऋतिक ने रावण का किरदार निभाने से मना किया तो नितेश तिवारी और मधु मंटेना ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की थी. लेकिन ऋतिक अपनी बात पर अटल रहे और फिल्म को अलविदा कह दिया. इसके बाद डायरेक्टर ने दूसरे एक्टर की तलाश शुरू कर की. सूत्रों की मानें तो केजीएफ स्टार यश को लेकर अब मेकर्स विचार कर रहे हैं. मधु मंटेना को लगता है कि यश रावण के किरदार के लिए परफेक्ट हैं. अगर सब ठीक चलता है तो हो सकता है कि इस फिल्म में राम बनने जा रहे रणबीर कपूर के अपोजिट यश रावण की भूमिका में नजर आ सकें.