लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने एसआई, प्लाटून कमांडर और फायर II ऑफिसर के 9,524 पदों के लिए मई महीने में आवेदन मांगे थे। इन पदों पर आवेदन करने के बाद कैंडिडेट्स को एग्जाम डेट का इंतजार है, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) द्वारा एग्जाम डेट के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार UP SI लिखित परीक्षा अक्टूबर के अंत या नवंबर के महीने में हो सकती है। इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम डेट के लेटेस्ट अपडेट के लिए UPPRB की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें। रिपोर्ट के अनुसार UP SI Recruitment 2021 के लिए राज्य भर से करीब 15 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या पिछली एसआई भर्ती से लगभग दोगुनी हो गई है। साल 2016 में UP SI recruitment में 3307 रिक्त पदों के लिए लगभग 7 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पीएसटी, पीईटी, फाइनल लिस्ट और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। वे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। UP Police Bharti 2021 के माध्यम से 9534 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा, जिसमें से 9027 एसआई पदों के लिए, 484 प्लाटून कमांडर के लिए और 23 फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर के पद हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के साथ खुद को तैयार करने की सलाह दी जाती है। एसआई, प्लाटून कमांडर और फायर II ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों ने 1 अप्रैल, 2021 से 15 जून, 2021 तक आवेदन किये थे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित थी।