सियासतः कांग्रेस की कमान फिर हो सकती है राहुल के हाथ! चिंतन शिविर में उठी मांग, सोनिया गांधी ने अचानक बुलाई बैठक

Spread the love

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन है। आज एक बार फिर राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठी। वहीं चिंतन शिविर के बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी से अलग होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी खटिया पर नजर आ रही है। गुड लक एंड गुड बाय टू कांग्रेस पार्टी। वहीं सूत्रों की मानें तो नेताओं की राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग के बाद सोनिया गांधी ने सभी राज्यों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों, प्रभारियों, प्रतिपक्ष के नेताओं की शनिवार को बैठक बुलाई। कल सीडब्ल्यूसी की बैठक में भी राहुल को कमान सौंपने का मुद्दा उठ सकता है। बैठक में सभी नेताओं ने आवाज उठाई कि राहुल को अध्यक्ष बनने के बाद देश भर की यात्रा पर निकलना चाहिए। ये जन जागरण यात्रा सभी राज्यों में निकाली जाए। राहुल गांधी इस यात्रा के जरिए 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राज्यों में कांग्रेस के लिए माहौल बनाएं।