नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर 200 रूपए सब्सिडी की घोषणा की है। रक्षाबंधन से पहले की गई इस घोषणा के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सौ महीनों की लूट, फिर 200 रुपये की छूट। दरअसल 29 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें फैसला लिया गया था कि उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें अब 200 रुपये सस्ती होंगी। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। उज्ज्वला के तहत सरकार पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी। अब इसमें 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अखिलेश ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि सौ महीनों की लूट, फिर 200 रुपये की छूट। लगता है भाजपा के कैलेंडर में ओणम और रक्षाबंधन दस साल में एक बार ही आता हैण् ऐसा करके भी लोग मुस्कुरा कैसे लेते हैं। अब भाजपाई श्धन्यवादश् का धारावाहिक भी शुरू कर देंगे। ये जनता के साथ सरासर धोखा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा कि जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफे लगे बटने। इसके अलावा खड़गे ने यह भी लिखा कि साढ़े 9 सालों तक 400 रुपये वाला एलपीजी सिलेंडर, 1100 में बेचा गया और आम आदमी की कमर तोड़ी गई। उन्होंने इसे बीजेपी ‘चुनावी लॉलीपॉप’ बताते हुए कहा कि ये इंडिया गठबंधन से डर का असर है, जो सरकार कीमतों में कमी कर रही है।
Related Posts
26 जनवरी की कुछ मुख्य खबरें एक नजर में
- admin
- January 26, 2022
- 0